
अमृतसर,30 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अपने 8 पार्किंग स्टैंड के लिए ई ऑक्शन टेंडर जारी किए हुए हैं। जिसे पार्टियों द्वारा कल तक शाम 3:00 बजे तक ही ई ऑक्शन बिड भरी जा सकती है। इस बार नगर निगम ने अपने पार्किंग स्टैंड की रिजर्व प्राइस भी काफी कम कर दी हुई है। इस बार शॉर्ट टर्म ई टेंडर होने के कारण अगर एक पार्टी ही जिस भी पार्किंग स्टैंड की बीड भरेगी, उसे पार्किंग स्टैंड अलाट हो जाएगा। दो जुलाई को नगर निगम द्वारा पार्किंग स्टैंड की टेक्निकल बिड और इसके उपरांत फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। पार्टी को ईबिड भरते समय 50 हजार रुपया राशि ऑनलाइन भरनी होगी। ठेका मिल जाने के उपरांत अलॉटमेंट लेटर लेने के लिए 50 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी। बाकी की राशि की किस्त देनी होगी। नगर निगम नहीं जिन पार्किंग स्टैंड के ई ऑक्शन टेंडर लगाए हुए हैं उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स, पुरानी सब्जी मंडी, टेलीफोन एक्सचेंज, गुरुनानक भवन , सेलिब्रेशन मॉल के नजदीक लिंक रोड, नए डीटीओ कार्यालय के बाहर, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल हॉस्पिटल तक की पार्किंग स्टैंड दिए जाने हैं।
निगम द्वारा जारी पार्किंग स्टैंड के रिजर्व प्राइस की सूची
