
अमृतसर,12 जुलाई (राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन कांग्रेसी नेता दिनेश बस्सी पर विजिलेंस पुलिस ने शिकंजा कसा है। एसएसपी विजिलेंस वीरेंद्र सिंह ने दिनेश बस्सी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए करोड़ों रुपए के घोटालों के खुलासे किए हैं। वीरेंद्र सिंह ने सियासी बदला खोरी को नकारते हुए कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मौजूदा चेयरमैन कम डीसी हरप्रीत सिंह सूदन की शिकायत पर विजिलेंस पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने के उपरांत ही केस दर्ज किया गया। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरी तफ्तीश के बाद ही दिनेश बस्सी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें 300 से 400 करोड़ रुपयों तक के विकास प्रोजेक्टों में कथित घपले पाए जा रहे है। जिसमें मुख्य तौर पर न्यू अमृतसर 7 एकड़ जमीन पार्क, राम तलाई मंदिर विकास प्रोजेक्ट, वेरका -वल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण, ट्रक स्टैंड स्कीम तथा भाई गुरदास कम्युनिटी हाल निर्माण मुख्य तौर पर शामिल है। एसएसपी विजिलेंस वरिंदर सिंह ने बताया कि सबसे प्रमुख कि दिनेश बस्सी ने अपने कार्यकाल के दौरान 37 नए ठेकेदारों को कथित तौर पर गलत ढंग से लाइसेंस जारी करवा कर रजिस्टर्ड करवाया गया।

उन्होंने कहा कि इसकी गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घोटालों में शामिल अन्य आरोपियों को भी इसी एफ आई आर के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाएगा। अलग से एफ आई आर नही होगी। उन्होंने कहा कि जांच के लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को बुलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिनेश बस्सी विजिलेंस रिमांड पर है। होली सिटी निवासी दिनेश बस्सी पूर्व चेयरमैन इप्रूवमेट ट्रस्ट पर रंजीत एवेन्यू प्लाट नंबर 204-डी में निजी स्वार्थ के चलते धोखे से आगे अलाट करने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है जिसमें बस्सी के अलावा उनके साथी राघव शर्मा और विकास खन्ना को नामजद किया गया। दिनेश बस्सी पर अपने चेहतो को नियमों को ताक पर रखकर वेरका मिल्क बूथ भी अलॉट करने के आरोप हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News