
अमृतसर,12 जुलाई (राजन): नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर कुमार सौरव राज ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है।

चाहे वह शाम 5:20 बजे रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम कार्यालय में पहुंचे, वहां पर नगर निगम अधिकारियों और निगम यूनियन की ओर से उनका स्वागत किया गया।

रंजीत एवेन्यू कार्यालय से निगम कमिश्नर माल रोड स्थित निगम हाउस पहुंचे और वहां से श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने के लिए निकल पड़े।

ज्वाइंट कमिश्नर दीपज्योत कौर कल संभालेगी कार्यभार

पंजाब सरकार द्वारा पीसीएस अधिकारी दीपज्योत कौर को नगर निगम का ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्त किया है।दीपज्योत कौर ने कहा कि वह कल बतौर नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर ज्वाइन कर लेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें