मेयर व निगम कमिश्नर ने इन्डस्ट्रिलिस्टो से भी मांगा सहयोग
अमृतसर, 26 सितंबर (राजन):मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि गुरु नगरी को स्वच्छता रैंकिंग मे नंबर वन पर ले कर आना मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए स्टार रैंकिंग शहर वासियों के सहयोग एवं फीडबैक पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि मेरे व निगम कमिश्नर द्वारा प्रतिदिन शहर की वार्डो में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में आज इन्डस्ट्रिलिस्टो से भी मीटिंग करके सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि इन्डस्ट्रिलिस्ट भी अपनी-अपनी इंडस्ट्री के आसपास साफ सफाई रखें। जिससे शहर की रैंकिंग नंबर वन पर आए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग 2021 को लेकर केंद्र से निर्धारित पैरामीटर के अनुसार चल रहे एवं उनकी सभी गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज का समय डिजिटल युग का है जिससे सभी को इंटरनेट के माध्यम से बाकी शहरों के मुकाबले अपने शहर को बेहतर बनाने के लिए देखना चाहिए।
मेयर रिंटू ने कहा कि विदेशों में जाकर हमारे लोग हर नियम को मानते हैं अगर यही नियम अपने शहर में भी माने जाए तो गुरु नगरी को एक नंबर पर लाने के लिए कोई नहीं रोक सकता। निगम द्वारा लोगों के घरों से डोर टू डोर कूड़े की लिफ्टिंग कराई जा रही है। पिछले समय से कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर लोगों को काफी समस्या आई थी। जिसे हल कर लिया गया है इसको लेकर कंपनी ने नई गाड़ियां खरीदी हैं जिसमें कूड़े की लिफ्टिंग की समस्या हल हो गई है। सड़कों पर कूड़े के ढेर लगने को लेकर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि कही पर गंदगी ना दिखें अगर शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व कंपनी को बख्शा नहीं जाएगा।
समस्याएं आने पर निगम के टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 पर शिकायत करें
मेयर व निगम कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सारा निगम प्रशासन शहर के स्वच्छता रैकिंग को लेकर दिन रात एक कर रहा है। जिसको लेकर शहरवासियों को भी फर्ज बनता है कि वे अपने शहर को गंदा ना करें अगर किसी दिन कूड़े की लिफ्टिंग की गाड़ी नहीं आती तो कूड़ा बाहर ना फैंके अगले दिन गाड़ी ले जाएगी। अगर फिर भी कोई परेशानी आती है तो निगम के टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 पर शिकायत करें। जल्द ही उस शिकायत पर निपटारा होगा। उन्होंने कहा कि सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा दोनों अलग-अलग डस्टविनो में डाल कर दें। उन्होंने कहा कि अगर शहर वासी बाहर सड़कों पर कूड़े के ढेर ना लगाने, दुकानों के बाहर गंदगी ना फैलाएं व रेहड़ी चालक भी गंदगी ना फैलाएं तो कहीं पर गंदगी नहीं दिखेगी। स्वच्छता रैकिंग में खुद व खुद एक नंबर पर आ जाएगी। रैंकिंग शहर वासियों के खुद पर निर्भर करती है। कूड़े की लिफ्टिंग दिन में एक बार होती है अगर कोई गंदगी फैलाता है तो उसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों को की जाए उसके ऊपर सख्त एक्शन लिया जाएगा।