संगत के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे :मेयर
अमृतसर, 26 सितंबर (राजन):मेडिकल शिक्षा व खोज मंत्री ओपी सोनी ने आज हिंद की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जिनका 400 प्रकाश पर्व पंजाब सरकार द्वारा मनाया जा रहा है, के जन्म स्थान गुरुद्वारा गुरु के महल के आसपास किए जा रहे कार्यों का अधिकारियों के साथ पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन अरुण पप्पल, पार्षद विकास सोनी व अन्य भी मौजूद थे।
ओपी सोनी ने सभी के साथ गुरुद्वारा गुरु के महल पहुंचकर नतमस्तक हुए तथा गुरुद्वारा प्रबंधको से मीटिंग भी की। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब को जाने रास्तों पर गेट लगाने के लिए 10 लाख रूपये तथा अन्य विकास कार्यो के लिए 50 लाख रुपए खर्च करने का घोषणा की। गुरुद्वारा प्रबंधको द्वारा बाबा सतनाम सिंह ने सोनी तथा अन्यो का सिरोपे देकर सम्मानित किया। मंत्री सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साला प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा से मना रही है तथा उसके देखते हुए गुरुद्वारा साहिब को जानते सारी रास्तों की मरम्मत, साफ सफाई, बिजली के कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि दर्शनों के लिए आ रही संगत के स्वागत के लिए नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने संगत की सहूलियत के लिए जनता को भी अपील की कि वह अपने वाहन सही जगह पार्क करें ताकि संगत को किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि आने वाली संगत के आकर्षण के लिए निर्धारित किए गए सभी विकास कार्य निगम द्वारा जल्द पूरे करवा दिए जाएंगे। इससे पहले मंत्री सोनी व मेयर रिंटू ने हाल बाजार मे विरासती गली की तर्ज पर सारे दुकानों का माथा एक जैसा करने के लिए चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि करीब 15 करोड़ की लागत से यह काम करवाया जा रहा है। जिससे साफ सुथरा बाजार तैयार हो जाएगा जो कि हर आने वाले के लिए आकर्षण का केंद्र हो जाएंगा।