Breaking News

नगर निगम अमृतसर चुनाव के लिए वोटिंग जारी

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इन बूथों के अलावा पूरे अमृतसर में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। परिणाम में.घोषित होने तक सुरक्षा फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमृतसर में 3000 से अधिक पुलिस फोर्स को लगाया गया है, ताकि शांतिमय तरीके से चुनाव संपन्न हो सकें। इतना ही नहीं, कुछ पुलिस टुकड़ियों को रिजर्व भी रखा गया है, ताकि
इमरजेंसी पड़ने पर या कहीं हालात बेकाबू होते हैं, उन्हें
उस बूथ के लिए रवाना किया जा सके।

” ड्राई डे ” ​​घोषित किया गया

जिला अमृतसर में ” ड्राई डे ” ​​घोषित किया गया है।  ये आदेश नगर निगमों के क्षेत्रों में बने होटल, रेस्तरां, क्लब और परिसरों पर भी पूरी तरह से लागू होंगे,जहां शराब की खपत और बिक्री की कानूनी रूप से अनुमति है।

तीन बूथ में पहले मशीन नहीं चली

वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 54 के एक-एक बूथ में मशीन पहले नहीं चली। वार्ड नंबर 10 के डायमंड एवेन्यू और वार्ड नंबर 54 के गेट खजाना के स्कूल में एक एक बूथ की मशीन नहीं चली है। जिसको प्रशासन द्वारा ठीक करवाया जा रहा है। शाम 4:00 बजे तक मतदान होना है। 4:00 बजे तक जो भी मतदान देने के लिए केंद्र में पहुंच गया, वह वोट चाहे आगे कुछ समय लगे डाल सकेगा।

वार्ड नंबर 57में रात्रि को हुआ झगड़ा

केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पड़ती वार्ड नंबर 57 में रात्रि को झगड़ा हुआ था। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसविंदर कौर के पति रविंद्र सिंह डाबर ने आरोप लगाया था कांग्रेसी उम्मीदवार मंजू पप्पल के पति अरुण कुमार पप्पल के इशारे पर  ऊनके साथियों ने उनके समर्थकों पर हमला बोलकर उनको घायल किया। दूसरी ओर अरुण कुमार पप्पल ने इन आरोपों को नकारा हैँ।

AAP और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

वहीं अमृतसर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 के कॉमन बूथ में विवाद हो गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ये विवाद हुआ था। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोटरों को रूझाने के लिए पैसे बांट रहे है। मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटाया। इस विवाद में एक युवक भी घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई हुई : हाई कोर्ट ने मांगा हल्फिया बयान

नगर निगम अमृतसर कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर, 2 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, सीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *