अमृतसर,20 जुलाई (राजन):शहर के नगर निगम के मेयरशिप विवाद को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में डाली गई रिट पटीशन पर तारीख पर तारीख मिल रही है। हाईकोर्ट में आज सुनवाई के उपरांत अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख मिल गई। गौरतलब है कि सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी की ओर से हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर की हुई है कि कांग्रेस पार्टी के पास नगर निगम हाउस में बहुमत है और वर्तमान मेयर करमजीत सिंह रिंटू को मेयर पद से हटाने के लिए नगर निगम हाउस में फ्लोर टेस्ट कराया जाए। जिस पर सुनवाई दौरान तरीखे पड़ रही हैं। दूसरी ओर मेयर करमजीत सिंह रिंटू को मेयर पद पर बने रहने के लिए नगर निगम हाउस में उपस्थित सदस्यों का एक तिहाई ही वोट चाहिए। इस वक्त नगर निगम हाउस में 84 पार्षद और 5 विधायक सदस्य हैं। मेयर रिंटू को पद पर बने रहने के लिए फ्लोर टेस्ट में हाउस बैठक में उपस्थित एक तिहाई वोट चाहिए, जो वह अब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। मेयर रिंटू विधानसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके साथ साथ नगर निगम के 36 पार्षद भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं और शहर के 5 विधायक भी आम आदमी पार्टी के हैं। निगम सदन में कुल 89 सदस्य होने के चलते मेयर करमजीत सिंह रिंटू को मात्र 30 वोटों की ही आवश्यकता है। हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते नगर निगम जनरल हाउस की बैठक नहीं हो पा रही। नगर निगम जनरल हाउस की बैठक और निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक ना होने से शहर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें