अमृतसर,4 अगस्त (राजन) : आल इंडिया पिगलवाड़ा चैरिटेबल सोसायटी भगत पूरन सिंह की 30वीं पुण्यतिथि को समर्पित दस दिवसीय आयोजन करवा रही है, जिसके तहत वीरवार को पिगलवाड़ा परिसर में रक्तदान कैंप में 345 यूनिट जमा हुए हैं, जोकि पिगलवाड़ा के मरीजों के इस्तेमाल होगा। इसके साथ ही साथ पिगलवाड़े के बच्चों ने पर्यावरण आदि के विषयों पर आधारित चित्रकारी की प्रदर्शनी भी लगाई।जबकि बच्चों द्वारा हाथ से बनाए अचार व मुरब्बे की भी नुमाइश लगाई। सोसायटी की अध्यक्षा डा. इंदरजीत कौर शहरवासियों को अधिक से अधिक कला प्रदर्शनी में पहुंचने के लिए प्रेरित किया है, जोकि भगत पूरन सिंह की 30वीं पुण्यतिथि को समर्पित दस दिवसीय आयोजन के तहत ही शुक्रवार भी जारी रहेगी।
आज पिगलवाड़ा के ब्रांच मानांवाला में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे थे, जिन्होंने बच्चों द्वारा लगाई प्रदर्शनी की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके डा. जगदीपक सिंह, राजबीर सिंह, हरजीत सिंह अरोड़ा, डा. हरदयाल सिंह, डा. गुरचरण नूरपुर, गुरप्रीत सिंह, अशोक सेठी, कर्नल दर्शन सिंह बावा, जय सिंह, नरिद्रपाल सिंह सोहल, योगेश सूरी, तिलक राज, गुलशन रंजन, हरपाल सिंह संधू आदि मौजूद थे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें