Breaking News

मेयर एवं निगम कमिश्नर ने विधानसभा क्षेत्रों अनुसार समूह राजनीतिक पार्टियों के वार्ड वाइज पार्षदों से मीटिंग करने का सिलसिला किया शुरू

प्रत्येक वार्ड के सभी विकास कार्य समयअवधि में पूरे होंगे,25 से 30 लाख के प्रत्येक वार्ड में विकास के एस्टीमेट बनवाएं पार्षद : मेयर रिंटू

अमृतसर 5 अगस्त(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू व कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने विधानसभा क्षेत्रों अनुसार समूह राजनीतिक पार्टियों के वार्ड वाइज पार्षदों से मीटिंग  करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आज  पूर्वी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों के पार्षदों की बैठक हुई। आज की बैठक मेंआम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली भाजपा से संबंधित पार्षद मौजूद रहे। निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज का आज की बैठक में मौजूद पार्षदों ने जोरदार स्वागत किया। प्रत्येक पार्षद को मेयर और कमिश्नर द्वारा अलग-अलग सुना गया और वार्ड से संबंधित समस्याओं को नोट किया गया।  बैठक में उपस्थित पार्षदों को मेयर व निगम कमिश्नर की ओर से आश्वासन दिया गया कि उनके वार्ड से संबंधित जो भी कार्य सदन में पारित हो चुके हैं, उन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसके अलावा प्रत्येक पार्षद को आगामी वित्त एंड टीका कमेटी की मीटिंग की  जानकारी दी जाएगी और वित्त एंड ठेका कमेटी  की बैठक के लिए 25 से 30 लाख रुपये की लागत के प्रत्येक वार्ड के विकास कार्यो के एस्टीमेट पार्षद अधिकारियों से तैयार करवा ले। ताकि इन कार्यों को एफएंडसीसी की बैठक में पारित कर अमल में लाया जा सके।बैठक में मौजूद पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर को धन्यवाद दिया।

आज की बैठक में पार्षद जतिंदर कौर सोनिया, जीत सिंह भाटिया, दलबीर सिंह ममनके, अश्विनी कॉलेशाह , दमनदीप सिंह, सनी कुंद्रा, राजेश मदान, सतनाम सिंह, गगनदीप सिंह सहजा, नवदीप सिंह हुंदल, जसविंदर सिंह लाडो पहलवान, जरनैल सिंह, परगट सिंह धुन्ना, गरिश शर्मा, सौरभ मिठू मदान, बलदेव सिंह संधू, बलविंदर सिंह नवापिंड, जविंदर सिंह, रंजीत सिंह भगत, अमरबीर सिंह गिल मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम एस्टेट विभाग ने की बड़ी कारवाइयां, अवैध तौर पर बनी दुकानों को हटाया

अमृतसर, 3 फरवरी (राजन): नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और निगम कमिश्नर गुलप्रीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *