
अमृतसर,14 अगस्त (राजन):पाकिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाक रेंजर्स के जवानों और अधिकारियों को अटारी सीमा की जॉइंट चेक पोस्ट पर मुंह मीठा करवा शुभकामनाएं दी। वहीं भारत 15 अगस्त को पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट करेगा। इस दौरान कुछ पल के लिए दोनों सीमाओं के बी गेट को खोला गया और लाइन जीरो पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गौरतलब है कि भारत जहां अपना आजादी दिवस 15 अगस्त को मनाता है, वहीं पाकिस्तान अपना आजादी दिवस 14 अगस्त को मनाता आया है। जिसके चलते पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार सुबह बीएसएफ के अधिकारियों से संपर्क किया और अपने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए मिठाई देने की इच्छा रखी। जिसे BSF के अधिकारियों ने मान लिया। इसके बाद पाक रेंजर्स के अफसरों ने सुबह 10 बजे बस बीएसएफ के कमांडेंट को मिठाइयां भेंट की।

इस मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स केकई अधिकारी और जवान मौजूद थे। बताते चलें कि सिर्फ आजादी दिवस ही नहीं, गणतंत्र दिवस, होली, दीवाली, ईद, बैसाखी जैसे मौकों पर भी पाक रेंजर्स और बी एस एफ के बीच रिश्तों में बेहतरी लाने के लिए मिठाइयों का आदान-प्रदान होता रहा है 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आई थी। इसके बाद दो सालों तक होली, दिवाली, ईद, 26 जनवरी, 15 अगस्त पर दोनों देश एक दूसरे को बधाई के साथ ही मिठाइयां भेंट नहीं की थी। पुलवामा हमले ने दोनों देशों के रिश्ते खराब कर दिए थे, लेकिन बीते साल दोनों के रिश्तों में सुधार आना शुरू हुआ था और मिठाइयों का आदान-प्रदान फिर से शुरू किया गया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News