![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220814_194857.jpg)
अमृतसर,14 अगस्त (राजन) : हिद-पाक दोस्त मंच की ओर से आज नाटशाला में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान पंजाबी कवि गुरभजन गिल की हिद-पाक दोस्ती के अंतर राष्ट्रीय पंजाबी भाईचारे को समर्पित पुस्तक को विमोचन किया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह, सतनाम सिंह मानक, शहीद भगत सिंह के भांजे प्रो. जगमोहन सिंह, केन्द्रीय पंजाबी लेखक सभा के महासचिव डा. सुखदेव सिंह सिरसा, जसवंत सिंह रंधावा, प्रो. बावा सिंह, डा. सतनाम सिंह निज्जर, किसान नेता डा. दर्शन पाल, रमेश यादव व अन्य मौजूद थे।
इस दौरान सतनाम मानक ने पुस्तक के बारे में बताया कि पांच दरिया की गुरमुखी और शाहमुखी में प्रकाशित होकर दक्षिण एशिया में अमन का माहौल उसारेगी। हिद-पाक दोस्ती मंच के प्रयास का ही नतीजा है कि गुरभजन गिल और अन्य लेखक इस विषय पर बहुत ही महत्वपूर्ण लेख लिख रहे हैं। वहीं केबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि हिद-पाक दोस्ती के लिए समूह पंजाबी भाईचारे को बंटवारे के समय मारे गए लाखों पंजाबियों की याद में अरदास करनी चाहिए।रमेश यादव ने गुरभजन गिल की ओर से भेजे एक संदेश को सांझा किया कि हम सब को 16 अगस्त वाले दिन श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दिए जाने वाले संदेश का पालना करते हुए बिछड़ चुकी आत्माओं के लिए अरदास करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरभजन गिल की ओर से पेश की गई पुस्तक ‘खैर पंजा पानियां’ का यह चौथा संस्करण है। इस मौके डा. सतनाम सिंह निज्जर ने कहा कि बंटवारे के समय दस लाख के करीब लोग मारे गए थे। इसलिए जरूरी है कि दक्षिण एशिया, खास कर भारत और पाकिस्तान के लोगों को आपस में भाईचारे की सांझ को बढ़ाना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें