
अमृतसर,17अगस्त (राजन): रंजीत एवेन्यू नगर निगम कार्यालय के सामने आईलेट सेंटर की दूसरी मंजिल में शार्ट सर्किट के कारण आज सुबह 9.05 बजे भीषण आग लग गई। आईलेट सेंटर के साथ शराब का ठेका और बड़े-बड़े कमर्शियल शोरूम में आग ना फैले से रोकते हुए नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के एफएसओ दिलबाग सिंह, एस एस ओ जनक राज, रंजीत एवेन्यू कल्यू के जोगिंदर सिंह, करण दीप, सरताज प्रीत, परमजीत सिंह, अमनदीप सिंह, मनवीर सिंह, मानिक कनौजिया ने आग पर काबू पाने के लिए फायर एक्सटिंगुइशर लगातार चलाए गए।फायर एक्सटिंगुइशर नगर निगम की बिल्डिंग से भी लाए गए।सिविल लाइन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी की बुछारे डाल आग पर कंट्रोल किया।
निगम फायर ब्रिगेड विभाग ने कड़ी मेहनत करके आगजनी का कोई बड़ा हादसा ना हो 1 घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। सबसे पहले आगजनी वाली बिल्डिंग की पहली मंजिल से रेस्क्यू कर विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News