अमृतसर,18 अगस्त(राजन): जिला अमृतसर के गांव धीरेकोट के पूर्व सरपंच और दो रिटायर्ड अधिकारियों को विजिलेंस पुलिस ने आई ग्रांट में घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । तीनों आरोपियों ने 2013-16 के बीच में ग्राम पंचायत धीरेकोट को विकास कार्यों के लिए आइ ग्रांट में से 8.09 लाख रुपए का घोटाला किया था। विजिलेंस की टीम ने पंचायत के पूर्व सरपंच जसबीर सिंह, वीडीओ कम पंचायत सचिव रिटायर्ड करणजीत सिंह, रिटायर्ड जेई हरभजन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकार के मुताबिक, ग्राम पंचायत धीरेकोट को विकास कामों के लिए सरकार की तरफ से ग्रांट,श्यामलात जमीन का ठेका, बयान और पिछला बकाया मिलाकर कुल 58.68 लाख रुपए आए थे। मौजूदा पंचायत सचिव बलविंदर सिंह की तरफ से पेश किए गए रिकॉर्ड के अनुसार 38.05 लाख रुपए का ही खर्च बताया गया। इसके अलावा 18.62 लाख रुपए की रकम बैंक खाते में दिख रही है। टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत की तरफ से 29.95 लाख रुपए के काम होते हुए दिखाए गए हैं, लेकिन 8.09 लाख रुपए का कोई रिकॉर्ड ही नहीं दिख रहा।विजिलेंस की टीम की रिपोर्ट के अनुसार तीनों ने मिलकर 8.09 लाख रुपए का गबन किया। जिस पर आज जसबीर सिंह, करणजीत सिंह और हरभजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गयाहै। रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड हासिल किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें