
अमृतसर,28 अगस्त (राजन): मंझ सिंह रोड पर एक सिख अमृतधारी ग्रंथी सविंदर सिंह के केशों को कुछ युवकों ने कत्ल कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। युवकों ने उसके परिवार पर हमला किया और उसका कान भी काट दिया। घायल अवस्था में पीड़ित को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चौकी कोट मित सिंह ने दोनों पक्षों को बुला जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ग्रंथी सविंदर सिंह ने जानकारी दी कि घटना शनिवार शाम की है। सविंदर घर का सामान लेने के लिए मार्केट में जा रहे थे। उसके घर के बाहर बैठकर कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे । ग्रंथी ने तुरंत सभी को सिगरेट पीने से रोका, लेकिन युवकों ने अमृतधारी ग्रंथी सविंदर सिंह के चेहरे पर सिगरेट का धुंआ फेंका। झगड़ा यहां भी खत्म नहीं हुआ। युवक उन्हें जानसे मारने की धमकी देकर निकल गए और उसके बाद युवकों ने परिवार पर हमला किया ।ग्रंथी सिंह के मंझ सिंह रोड स्थित घर पर आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। कोट मीत सिंह पुलिस का कहना है कि सविंदर का उन्हीं के पड़ोसी विशाल के साथ झगड़ा हुआ था। रात तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी केशों की बेअदबी की बात नहीं की थी, लेकिन दोनों पक्षों में लोग गंभीर घायल हुए हैं। दोनों का मेडिको-लीगल करवाया गया है। डॉक्टर की जांच के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News