अमृतसर,27अगस्त (राजन): अमृतसर में हरियाणा सेहत विभाग की टीम ने शनिवार शाम कार्रवाई करते हुए बेरी गेट स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई कर दी है। टीम ने सेंटर का सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है और मशीन को भी सील कर दिया है।
इसके साथ ही सेंटर से कुछ कैश भी जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा की टीम शनिवार दोपहर अमृतसर के सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंची। जहां लोकल टीम गठित कर उनके साथ रवाना की गई। इसके बाद टीम ने बेरी गेट पर स्थित गौरव अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची। टीम ने डॉक्यूमेंट देखे और रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही तकरीबन 9 हजार रुपए सेंटर से मिली, जिसे जब्त किया गया। टीम ने जाते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सील कर दिया है।
मामला हरियाणा पुलिस के सामने आने पर हुई कार्रवाई
एक महिला ने स्थानीय पुलिस व सेहत विभाग को जानकारी दी कि उनके किसी जानकार ने अमृतसर स्थित गौरव स्कैनिंग सेंटर के बारे में बताया है। महिला की पहले से ही दो बेटियां थी। महिला को अपना जासूस बनाकर हरियाणा सेहत विभाग की टीम बेरी गेट पहुंच गई। हरियाणा की टीम के साथ आई महिला ने जब बातचीत की तो सेंटर वालों ने 45 हजार रुपए की मांग की। जब स्कैनिंग हो गई तो सेहत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग परीक्षण के साथ साथ लड़की होने पर गर्भपात और बच्चों की फोटो दिखाओ बच्चे बेचने का भीअवैध धंधा किया जा रहा था। हरियाणा की टीम पिछले 3 दिनों से इस सेंटर पर पैनी नजर रखे हुए थी। पुलिस ने भी चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह तथा सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह इस पर कार्रवाई के लिए जुटे हुए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें