गौतम अरोड़ा ने भाजयुमों राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का किया गर्मजोशी से स्वागत

अमृतसर,11 सितंबर(राजन):भारतीय जनता युवा मोर्चा अमृतसर के अध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजयुमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी का अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुष्प-वर्षा के साथ बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। गोतम अरोड़ा ने इस अवसर पर उन्हें दोशाला तथा तलवार भेंट की। इसके उपरंत तेजस्वी सूर्या एयरपोर्ट से भाजयुमों कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ महानगर पहुंचें।
तेजस्वी सूर्या ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का युग नौजवानों का युग है और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में आज देश का नौजवान देश में रह कर नए-नए स्टार्टअपस के माध्यम से देशहित्त में कार्य कर जहाँ खुद के लिए रोजगार उत्पन्न कर रहा है वहीं अन्य युवाओं को भी रोज़गार प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नौजवान देश की तरक्की में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज भारत का लोहा विश्व का हर देश मान रहा है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में आज भारत की नौजवान शक्ति ने अपनी युवा कौशल की ताकत का प्रमाण देते हुए ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत को विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत का नौजवान अपने देश के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए हर दम तैयार रहता है। उन्होंने सभी को अपने देश की तरक्की तथा समाज निर्माण के लिए भाजपा का साथ देने का आह्वान किया। इस अवसर पर ऋषभ शर्मा, प्रभुध हांडा, भाग्य सहगल, ऋषभ सूद, संदीप शर्मा, मोहित गुलाटी आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News