
अमृतसर,15 सितंबर (राजन): आए दिन नशा खरीदने व तस्करी करने की वीडियो लगातार वारयल हो रही थीं, जिन्हें देखते हुए पुलिस ने आज सुबह पुलिस ने एक साथ तीन जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। लोगों के घरों में, रास्तों पर जा रहे लोगों और वाहनों की चैकिंग की। अभी तक चार आरोपियों को तकरीबन 100ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका हैऔऱ 8 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तरनतारन रोड पर गुरु अर्जन देव नगर, नहर के करीब व फाटकऔर सी-डिविजन एरिया के अंतर्गत आने वाले गुज्जरपुरा एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया।

लगभग300 के करीब पुलिसकर्मी इस समय घर-घर की तलाशी ले रहे हैं। पुलिस ने लोगों से नशा बेचने वालों की जानकारी सांझा करने कीभी अपील की है। पुलिस का कहना है कि अगर अमृतसर में नशा खत्म करना है तो लोगों को साथ देना होगा।
अभियान लगातार जारी रहेगा

डीसीपी मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा।अभी तक 4 लोगों को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक तस्करभी गिरफ्तार किया है, जिस पर पहले से मामले दर्ज हैं। आरोपी के घर से 8 के करीब मोबाइल मिले हैं, जिसे नशा करने वाले आरोपी के पास छोड़ जाते थे। इस साल पुलिस ने पिछले साल के मुकाबले डबल रिकवरी की है और दोगुनी संख्यामें तस्करों को पकड़ा है।डीसीपी मुखविंदर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्च ऑपरेशन को और तेज कियाजाएगा। इसके लिए खास प्लान तैयार किया गया है। बिना लोगों को बताए एरिया को घेर कर सर्च किया जाएगा, ताकि तस्करों को भागने का मौका न मिल सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News