अमृतसर, 2 अक्टूबर (राजन): पंजाब की स्पेशल टास्क फोर्स ने इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है किया है।इस मामले में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के एक टीचर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह ने बताया कि बीतेमहीने 26 सितंबर को सीनियर अधिकारी सुमीत सिंह को सूचना मिली थी कि फिरोजपुर जेल मेंबंद तरनतारन निवासी जगदीप सिंह उर्फ जग्गू अपने साथियों चोहला खुर्द निवासी नवतेज सिंह, गोइंदवाल साहिब निवासी जगमीत सिंह के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने जगमीत और नवतेज को स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पकड़ा और दोनों से कुल 500 ग्राम हेरोइन की खेप हासिल करने सफलता हासिल की। इसके बाद पुलिस जेल में बंद जगदीप को भी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बाहर लाया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
जम्मू कश्मीर से जुड़े तार
पुलिस ने जब तीनों आरोपियों से सख्ती सेपूछताछ शुरू की तो आरोपियों ने 500 ग्रामहेरोइन की खेप को जम्मू-कश्मीर से लाने कीबात कही। आरोपियों ने पुंछ के एक तस्करअबदुल्ला के बारे में बताया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों ने पुंछ में रहने वाले नजामुदीन के बारे में भी जानकारी दी। यह जम्मू कश्मीर में आईटीआई टीचरहै। पुलिस ने नजामुदीन को पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो उसने 5किलोग्राम हेरोइन की खेप को बरामद करवादिया। पुलिस ने दोनों जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे आगे जुड़े तारों की जांच की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें