मुख्य मार्ग, बीआरटीएस रूट, शहर के प्रमुख बाग पार्क, निगम के सब कार्यालय निगम की अपनी बिल्डिंग में तो लाइट बंद ही रही

अमृतसर, 2 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर द्वारा मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत 130 स्ट्रीट लाइट मुलाजिमों को नौकरी से निकाले जाने पर पहले दिन ही देखने को मिला कि शहर के कई क्षेत्रों में आज दिन में ही स्ट्रीट लाइट जग रही थी।

कई क्षेत्रों में तो रात को मैनुअल स्विच ऑन ना होने के कारण स्ट्रीट लाइट बंद ही रही। शहर के मुख्य मार्ग के अलावा और शहर के कई क्षेत्रों में लगभग 60 स्ट्रीट लाइट के मैनुअल स्विच है, जो मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत मुलाजिमों द्वारा ही ऑन और ऑफ किए जाते रहे हैं। इसके अलावा शहर में कई क्षेत्रों में विशेषकर मुख्य मार्ग, बीआरटीएस रूट पर, शहर के प्रमुख बाग व पार्क, नगर निगम मुख्य ऑफिस, निगम के समूह जोनल ऑफिस, निगम की समूह अपनी बिल्डिंग और इसके साथ साथ लगभग 8 हजार स्ट्रीट लाइट प्वाइंट ऐसे हैं, जहां पर लाइट खराब होने और लाइट के स्विच ऑन और ऑफ करने का कार्य मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत मुलाजिम ही करते हैं। इन सभी अधिकांश क्षेत्रों में रात को तो लाइट चली ही नहीं।इस पर प्रभाव देखने को मिल रहा है और आने वाले दिनों में इस पर और भी बुरा प्रभाव नजर आएगा। इन क्षेत्रों में निगम के 20 पेट्रोलर और इलेक्ट्रिशियन स्विच ऑन ऑफ करने के लिए अपने निजी दो पहिया वाहनों पर रात और दिन में कहां-कहां भाग सकते हैं ?

कंपनी को ठेका देने से निगम का भारी वित्तीय नुकसान !!!
नगर निगम द्वारा कंपनी को ठेका देने से भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ रहा है। कंपनी इस वक्त निगम से करोड़ों रुपए का भुगतान ले चुकी है। निगम ने कंपनी के साथ शहर की स्ट्रीट लाइट ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के एवज में 400 रुपए पर प्वाइंट ठेका दे रखा है। कंपनी निगम से इस वक्त लगभग 62 हजार स्ट्रीट लाइट प्वाइंट की एवज में 2.48 करोड रुपए प्रतिवर्ष ले रही है। जबकि मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत 130 मुलाजिम निगम से लगभग 1.26 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष वेतन लेते हैं। कंपनी के पास ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करने के लिए मात्र 24 मुलाजिम और मोहल्ला सुधार कमेटी के 130 मुलाजिम है। कंपनी द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट 5 वर्ष की वारंटी भी दी हुई है। कंपनी ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए मात्र 24 मुलाजिम रखकर निगम से करोड़ों रुपए लेकर मलाई खा रही है।
निगम और पंजाब सरकार को इसका हल निकालना होगा
स्ट्रीट लाइट ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए निगम ने वित्तीय हानि से बचने के लिए कंपनी से ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका वापस लेना होगा और मोहल्ला सुधार कमेटी के मुलाजिमों को वापस नौकरी में रख लेना चाहिए। इसके लिए नगर निगम की विशेष हाउस की बैठक बुलाकर प्रस्ताव को मंजूरी देकर तुरंत लोकल बॉडी विभाग से इसे मंजूर करवा कर हल निकाला जा सकता है। चाहे मेयर इस प्रस्ताव को इनएंटीसिपेशन अप्रूवल ऑफ द हाउस करके सरकार को भेज दे। इसके अलावा स्थानीय निकाय विभाग भी पंजाब सरकार की मंजूरी देकर सीधे तौर पर भी इन मुलाजिमों को दोबारा डीसी रेट पर रख सकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर