अमृतसर,3 अक्टूबर (राजन): पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के आरोप में 4 साल पहले पकड़े गए आतंकी रोमनदीप सिंह ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की है।वह पंजाब के अमृतसर में स्थित केंद्रीय जेल में बंद था। उसे सुरक्षा कर्मियों ने फंदा लगाने से पहले बचा लिया और जेल के अस्पताल मेंभर्ती कराया। वह अभी ठीक है। जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामलादर्ज करवाया है।मिली जानकारी के अनुसार, जेल में सुरक्षा के लिए तैनात स्टाफ ने रोमनदीप सिंह को बैरक में अपनी बेडशीट से फंदा लगाते हुए देख लिया। स्टाफ ने एक्टिव होकर तुरंत रोमनदीप सिंह को पकड़ लिया और नीचे उतारा। बेडशीट को भी अलग किया और उसे जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया। जेल प्रशासन ने अब उसे कड़ीनिगरानी में रखा है, ताकि वह दोबारा ऐसा न कर सके।तरनतारन के झबाल में स्थित आटा-चक्की, जहां रोमनदीप व उसके साथी हथियार छिपाकर रखते थे।
4 वर्ष पहले रोमनदीप को किया था गिरफ्तार
4 साल पहले स्टेट स्पेशल ऑपरेशनसेल ने रोमनदीप सिंह को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पुलिस ड्रोन के पार्ट और हथियार भी बरामद किए थे। गौरतलब है कि पंजाब में हथियार मिलने की घटनाओं की जांच करने में एनआईए जुटी थी। इसबीच एनआईए को जला हुआ ड्रोन तरनतारन से मिला था। कहा जा रहा है कि इस ड्रोन का संबंधभी रोमनदीप से था। रोमनदीप सिंह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़ा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें