
अमृतसर, 4 अक्टूबर (राजन):भारतीय कस्टम विभाग ने पाकिस्तानी नशा तस्करों द्वारा भेजी गई 3 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। अटारी बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान बीएसएफ जवानें की नजर खेप पर पड़ गई और कस्टम विभाग ने इसे जब्त कर लिया। बीएसएफ और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पाकिस्तानी ड्राइवर को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए, लेकिन अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर इंटिग्रेटेड चैक पोस्ट के माध्यम से सिर्फ अफगानिस्तान से आने वाले सामान को रिसीव किया जा रहा है। इसकी आड़ में पाकिस्तानी तस्कर लगातार नशीले पदार्थों भेज रहे हैं। अभी जो ड्रग्स पकड़ी गई है, वह ट्रक के नीचे चुंबक के साथ काले पैकेट में चिपका रखा था।
ड्रग्स की मात्रा 400 ग्राम से अधिक
चैकिंग के दौरान जवानों की नजर पैकेट पर पड़ गई। इसके बारे में ड्राइवर से पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाया। बीएसएफ ने पैकेट जब्त कर लिया। इसकी जांच एनसीबी ने शुरू कर दी है। पैकेट का भार 400 ग्राम से अधिक आंका जा रहा है। फिलहाल पैकेट को खोला नहीं गया है । वहीं खेप की इंटरनेशनल वैल्यू 3 करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है। बलूचिस्तान का रहने वाला ड्राइवर बीएसएफ और एनसीबी के अधिकारी अभी खेप के बारे में अधिक जानकारी सांझा नहीं कर रहे, लेकिन पकड़े गए ड्राइवर की पहचान बलूचिस्तान निवासी अब्दुल वाशी के तौर पर हुई है। ड्राइवर को पकड़ पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है कि इससे पहले वह कितनी बार आईसीपी पर सामान लेकर पहुंचा, ताकि इससे पहले हो चुकी तस्करी का भी पता चल सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News