![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221004-WA0032.jpg)
अमृतसर,4 अक्टूबर (राजन): पुलिस ने आज को नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने की सफलता हासिल कर नार्को टेरर मॉड्यूल से जुड़े तरनतारन निवासी योगराज उर्फ योग को रमदास सेक्टर से गिरफ्तार किया। उससे दो ए के -56, 1 पिस्टल, 25 गोलियां, 1 टिफिन बम, 2 किलोग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की है।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221004_155515.jpg)
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब किया है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में बैठे लखबीर सिंह उर्फ लंडा त्योहारों के सीजन में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हथियार योगराज ने पाकिस्तान से मंगवाए थे।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221004_155330-1.jpg)
6 और संदिग्ध हिरासत में
एसएसपी अमृतसर देहाती स्वप्न शर्मा के अनुसार अमृतसर पुलिस ने इस मामले में 5 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस कुछ और को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने रमदास पुलिस स्टेशन में
एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले 3 वर्षों से फरार था योगराज
गिरफ्तार योगराज पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहा था । सितंबर 2019 में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 5 AK-47 बॉर्डर पर ड्रॉप की गई थी। इस खेप में भी योग का नाम सामने आया था। पुलिस ने तब भी योग को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वे फरार हो गया।अब तीन साल के बाद योगराज पुलिस के हत्थे चढ़ा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें