अमृतसर, 9 अक्टूबर (राजन): पंजाब विशेषकर अमृतसर और तरनतारन में लगातार पराली जल रह हैं । इसका असर दिल्ली व आसपास के इलाकों में साफ दिखना शुरू हो गया है। बीते दिन पंजाब सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में ही 600 से अधिक मामले पराली के रिपोर्ट हुए थे। वहीं दूसरी तरफ अब सांसद मनोज तिवारी ने भी इस पर ट्वीट करके सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। ट्वीट में कहा
“पराली लगातार जल रही है पंजाब में, ये
वीडियो कथूनांगल – अमृतसर का
कल शाम का, मान सरकार की
नाकामयाबी साफ़ झलक रही है.. बड़े
बड़े दावे सांसद मनोज तिवारी ने अमृतसर के कत्थूनंगल के चार वीडियो शेयर करते हुआ ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा कि पंजाब में पराली लगातार जल रही है। ये वीडियो कत्थूनंगल-अमृतसर का कल शाम का है। मान सरकार की नाकामयाबी साफ झलक रही है। बड़े बड़े दावे अरविंद केजरीवालके फेल हुए।
सांसद मनोज तिवारी के ट्वीट के बाद पराली का मुद्दा एक बार फिर भड़क गया है। गौरतलब है कि पंजाब में 15 सितंबर से बीते दिन तक 630 मामले पराली जलाने के सामने आए थे। इतना ही नहीं, केवल शुक्रवार को एक ही दिन में 85
मामले रिपोर्ट हुए थे।
अमृतसर- तरनतारन पराली जलाने में सबसे आगे
पंजाब के अमृतसर व तरनतारन पराली जलाने में सबसे आगे हैं। 630 कुल मामलों में से 419 सिर्फ अमृतसर में ही रिपोर्ट हुए थे। वहीं तरनतारन 106 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 21 मामलों के साथ पटियाला तीसरे, 19 मामलों के साथ कपूरथला चौथे नंबर पर है। फिरोजपुर में 15, जालंधर में 12, गुरदासपुर में 7, लुधियाना में 6, एसएएस व संगरूर में 5-5,बरनाला, मोगा व फरीदकोट में 2-2, फतेहगढ़ साहिब में 3 पराली जलाने के मामले रिपोर्ट हुए
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें