
अमृतसर,14 अक्टूबर (राजन):भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर के तहत आने वाले अजनाला में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, गिराया गया ड्रोन बड़ा है और इसमें नशे या हथियारों की खेप भी हो सकती है। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी मौके पर पहुंचे और इलाके
में सर्च अभियान भी चलाया गया है। बता दें कि अजनाला के गांव शाहपुर की बीओपी पर बी एस एफ बटालियन 73 के जवान गश्त पर थे।सुबह 4.30 बजे के करीब उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने 17 राउंड फायरिंग की और ड्रोन को गिरा दिया। खोज के दौरान 1 क्वाडकॉप्टर (डीजेआई मैट्रिस) होल्ड-रिलीज मैकेनिज्म के साथ, रिफ्लेक्टर और 300 मीटर रस्सी बरामद की गई। जो अपने साथ 10 किलोग्राम से अधिक भार उठाकर कई किलोमीटर दूर तक ड्रॉप कर सकता है।
इलाके में सर्च अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी प्रभाकर जोशी खुद शाहरपुर बीओबी पहुंचे। उनके
नेतृत्व में शहरपुर व आसपास के 5 किलोमीटर एरिया में सर्च अभियान चलाया गया। शुरुआती सर्च में अभी कोई खेप बरामद नहीं हुई है। जल्द ही सर्च पूरी होने के बाद जानकारी को सांझा किया जाएगा। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजे जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News