अमृतसर,18 अक्टूबर (राजन): बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब किया। बीते चार दिनों में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले तीसरे ड्रोन को मार गिराया है। ड्रोन के साथ पाकिस्तानी तस्करों ने 2.5 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी भेजी थी, जिसे जवानों ने जब्त कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार यह ड्रोन अमृतसर के बॉर्डर एरिया में बनी बीओपी कलम डोगर गांव छन्ना के पास भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। रात के समय बीएसएफ की 183 बटालियन गश्त पर थी।तभी रात 8:30 बजे के करीब जवानों ने ड्रोनकी आवाज सुनी। जवानों ने बिना समय गवाए आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन की सही लोकेशन देखने के लिए रोशनी बम भी दागे गए। इसी दौरान एक गोली ड्रोन को लगी । यह भी 8 प्रोपेलर वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआईमैटिस ड्रोन जानकारी के अनुसार बीओपी कलम डोगरा में गिराया गया यह ड्रोन भी 8 प्रोपेलर ( पंख) वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस है। इसी तरह से ड्रोन पहले भी बीएसएफ ने गिराए हैं। यह ड्रोन अपनीबैटरी की क्षमता के कारण अधिक देरी तकहवा में उड़ सकता है, वहीं इसकी रेंज भी काफी अधिक होती है।
ट्वीट कर दी जानकारी
@BSF_पंजाब फ्रंटियर लगभग 2030 बजे, #BSF के जवानों ने #अमृतसर में ग्राम-छना के पास एक पाक ड्रोन (क्वाड-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस) को मार गिराया। 2 पैकेट संदिग्ध #हेरोइन (Wt – लगभग 2.5 Kg) भी ड्रोन से बरामद की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें