
अमृतसर,17 अक्टूबर (राजन): बस अड्डा के सामने एक बड़े होटल में पुलिस टीम ने छापामारी कर सोमवार की शाम देह व्यापार के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लियाहै। आरोप है कि पुलिस ने होटल में उस युवती को भी बरामद किया जिसे लेकर डील हुई थी। फिलहाल पांचों को बस अड्डा पुलिस चौकी की हवालात में रखा है। घटना को लेकर पुलिस ने पुष्टि की है। समाचार लिखे जाने तक किसी पर एफआइआर दर्ज नहीं हो पाई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बस अड्डा के सामने एक बड़े होटल में देह व्यापार का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। इस बाबत पुलिस ने जाल बिछाते हुए एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाकर होटल प्रबंधन से बात करने को कहा। होटल के मालिक और स्टाफ ने मोबाइल पर पुलिस कर्मी (ग्राहक) को लड़कियों की तस्वीरें और उनके रेट मुहैया करवा दिए । योजना के मुताबिक पुलिस कर्मी ने एक युवती को होटल में बुलाने के लिए पसंद कर होटल प्रबंधन को हामी भर दी। इसके लिए होटल प्रबंधन को मांगी की राशि का भुगतान भी कर दिया। जैसे ही युवती होटल के कमरे में पहुंची तो पुलिस कर्मी ने फोन कर अपनी होटल से कुछ ही दूरी पर तैनात अपनी टीम को बुला लिया। पुलिस पार्टी ने होटल से उस लड़की को बरामद कर लिया जिसकी होटल के स्टाफ ने पुलिस कर्मी (ग्राहक) को फोटो भेजी थी। पुलिस टीम को देखते ही होटल के मालिक और चार अन्य आरोपितों ने वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ था।
होटल मालिक को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव
होटल के मालिक का नाम एफआइआर में नहीं दर्ज करने को लेकर पुलिस टीम पर नेताओं का काफी दबाव
रहा। शाम को शुरू हुई उक्त कार्रवाई को लेकर पुलिस रात नौ बजे तक एफआइआर में दर्ज होने वाले नामों को लेकर
काफी असमंजस में थी। बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज कुलवंत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इसकी तफ्तीश थाना रामबाग के प्रभारी खुद कर रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर