
अमृतसर,20 अक्टूबर (राजन): अमृतसर देहाती पुलिस ने आर्मी जवान के विरुद्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई को जानकारियां देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर की। फिलहाल आर्मी जवान को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। डीएसपी अटारी परवेश चोपड़ा ने जानकारी दी कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने आर्मी जवान उत्तर प्रदेश के गांव उसाराह रसूलपुर निवासी मनोज चौधरी के बारे में इनपुट दी थी। उनकी इनपुट के अनुसार मनोज अमृतसर में तैनात है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए एजेंट का काम कर रहा है।
तस्वीरें और नक्शे भी भेजे
वह वॉट्सऐप व सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी स्मगलरों व खुफिया एजेंसियों के साथ जुड़ा हुआ है। मनोज पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय फौज की जानकारी और संवेदनशील जगहों की तस्वीरें व नक्शे भी भेज रहा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर मनोज चौधरी के विरुद्ध थाना घरिंडा की पुलिस ने 3,4,5,9 Offical Secret Act 1923 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए आर्मी से संपर्क साधा गया है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें