
अमृतसर, 20 अक्टूबर (राजन):राजस्थान से अमृतसर पहुंची प्राइवेट बस में रेड करके सेहत विभाग की टीम ने 8 क्विंटल खोया व मिठाई को जब्त किया है। सेहत विभाग काफीदेर उसे आकर लेने वालों का इंतजार करता रहा,लेकिन कोई उसे क्लेम करने नहीं पहुंचा। जिसके बाद सैंपल लेकर खोया को जांच के लिए भेज दिया गया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर रजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उन्हें राजस्थान के बीकानेर से खोया के अमृतसर में सप्लाई होने की जानकारी मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर सुबह 4 बजे उन्होंने बस स्टैंड के समीप नाका लगा दिया था। जब एक प्राइवेट बस बस स्टैंड के सामने मार्केट में पहुंची तो इसकी जांच शुरू की गई। बस में से तकरीबन 8 क्विंटल खोया और चार डिब्बे शाही टुकड़े के मिले हैं। जिन्हें बस की छत पर रखा गया था। बोरियों पर हजारी सिंह का नाम अंकित है।
बीकानेर से हुआ डिलीवर
नीलम बस सर्विस के ड्राइवर जुगल ने जानकारी दी कि वह बीकानेर से यह माल लेकर आया है। अमृतसर की जिस पार्टी का माल है, वे उसे लेने पहुंच रही है। माल क्या है, उन्हें यह जानकारी नहीं है। तीन व्यक्तियों के नंबर उनके पास थे,जिन्हें उन्होंने सरकारी अधिकारियों को दे दिया है। वहीं, कुछ बोरियों पर हजारी सिंह का नाम दर्ज हैं।रजिंदर पाल सिंह ने जानकारी दी कि 16 बोरियों और 4 डिब्बे शाही टुकड़े के जब्त कर लिए गए हैं। यह सप्लाई बीकानेर से हुई थी। तीन व्यक्तियों के नंबर ड्राइवर के पास थे, जो हजारी, बाबू और गोपाल हैं। जिन्हें फोन करके बुलाया गया है। अगर पार्टी नहीं पहुंचती तो उनकी डिटेल निकाली जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर