
अमृतसर, 31अक्टूबर (राजन):सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस एक बार फिर अमृतसर देहाती पुलिस की गिरफ्त में आ गया हैं। जालंधर से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद लॉरेंस को आज अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया है।जहां कोर्ट ने लॉरेंस को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लॉरेंस को जालंधर से अमृतसर देहाती की घरिंडा थाने की पुलिस लेकर अमृतसर पहुंची है। साल 2021 में देहाती पुलिस के सीआईए विंग ने नामचीन गैंगस्टर नितिन नाहर, बिक्रम सिंह सहित 3 गैंगस्टरों को हिरासत में लिया था। इन पर हथियारों की तस्करी, हत्या प्रयास आदि जैसे गंभीर आरोप लगे थे। सिर्फ पंजाब ही नहीं, पंजाब के बाहर भी यह आरोपी लॉरेंस के इशारों पर हथियार सप्लाई करते थे। जांच में लॉरेंस का एंगल सामने आने के बाद देहाती पुलिस ने अब जालंधर से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया है।
5 नवंबर तक रूरल पुलिस के हवाले लॉरेंस
ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर लाए गए लॉरेंस को सीधा ही अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद 5 नवंबर तक लॉरेंस को अमृतसर देहाती पुलिस के हवाले कर दिया दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें