
अमृतसर,31अक्टूबर (राजन): शहर के मुख्य मार्गों पर रेहड़िया लगने से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ता है। जिसमें मुख्य तौर पर माल रोड, लॉरेंस रोड तथा कोर्ट रोड पर दिन प्रतिदिन रेहड़िया लगने की भरमार होती जा रही है। निगम प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। निगम द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मंत्री डॉ निज्जर रेहड़िया हटाने खुद सड़क पर उतरे
शहर में विकराल हो रही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर आज सुबह खुद सड़क पर उतरे। डॉ निज्जर ने रेहड़ी लगाने वालों को रेहड़िया ना लगानेऔर रेहड़ी के पीछे पड़ी खाली जगह पर रेहड़ी ले जाने की हिदायते भी दी। डॉ निज्जर ने कहा कि रेहडियो को लगाने वाले और ऑटो रिक्शा चालक ट्रैफिक को ठीक रखने के लिए शहर वासियों को सहयोग दें।
कार्रवाई करने पर भारी दखलअंदाजी
नगर निगम के एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि विशेषकर मॉल रोड, लॉरेंस रोड और कोर्ट रोड पर जब निगम कार्रवाई करने के लिए निकलता है तो विभाग को रोकने के लिए भारी दखल अंदाजी शुरू हो जाती है। जिस कारण कई बार कार्रवाईया करने के बावजूद दिन प्रतिदिन इन तीनों सड़कों पर रेहडियों की भरमार हो रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News