अमृतसर,9 नवंबर (राजन): जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरु नगरी अमृतसर में अगले वर्ष मार्च महीने में होने जा रही कार्यक्रम को लेकर विकास कार्यों की मंजूरी के लिए नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक 11 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे रखी गई है। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही मीटिंग में सोमवार चंडीगढ़ में लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में अमृतसर के विकास और गुरु नगरी को संवारने के लिए जिन कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई थी, उनमें नगर निगम द्वारा जो कार्य करवाए जाने हैं, उन कार्यों को मंजूरी दी जाएगी। जिसमें विशेषतौर पर 46 करोड रुपए की लागत से निगम के सड़क बनाने के प्रोजेक्ट में और बढ़ावा किया जाएगा। इसके साथ साथ शहर के विकास के लिए खरीदी जाने वाली मशीनरी,अन्य सामान तथा एलइडी स्ट्रीट लाइट के कार्यों, सीवरेज सुपर सकर मशीन से डिसिल्टिंग करने के कार्य को भी मंजूरी दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें