
अमृतसर,10 नवंबर (राजन): जीटी रोड पर स्थित गोल्डन गेट के समीप कार के शोरूम की पिस्तौल की नोक पर कार छीनने की घटना हुई है।शोरूम से मिली सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार टाटा शोरूम पर दो युवक गाड़ी खरीदने के लिए पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने टाटा कार की टेस्ट ड्राइव लेने की मांग की। कंपनी ने फार्मेलिटी पूरी करने के बाद कर्मचारी को साथ भेज टेस्ट ड्राइव की अनुमति दे दी। लेकिन रास्ते में ही
युवकों ने कर्मचारी पर पिस्टल तान दी और उसे कार से उतार दिया। इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने अलर्ट किया जारी
टाटा मोटर्स ने पुलिस को जानकारी दी है कि कार में पेट्रोल अधिक नहीं है। जिसके चलते आरोपी कार को अधिक दूर नहीं ले जा सकते। पुलिस नेआसपास के एरिया व पेट्रोल पंप पर इसकी सूचना दे दी है ताकि स्नैचरों की हरकतों पर नजर रखी जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News