मीटिंग में कई मामलों पर दी गई जानकारियां

अमृतसर,9 नवंबर (राजन): गुरु नगरी अमृतसर स्वच्छ भारत सर्वेक्षण रैंकिंग में इस वक्त 32वें स्थान पर चल रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अमृतसर को ऊपर की रैंकिंग पर लाने के लिए निगम के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने आज निगम के मीटिंग हॉल में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, एमआईएस एक्सपर्ट, कम्युनिटी फैसिलिटेटर, मोटीवेटर अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करके स्वच्छ भारत अभियान की टूल किट में अलग-अलग पैरामीटर की विस्तारपूर्वक जानकारियां दी और सभी के व्यूज भी लिए गए।

जल्द स्वच्छता ऐप डाउनलोड होगी
डॉ किरण कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा जल्द स्वच्छता एप डाउनलोड की जा रही है। जिससे लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जागरूक किया जाएगा।डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए सोर्स सैग्रीगेशन के लिए लोगों के घरों तक जाकर जागरूक किया जाएगा। शहर में समूह रिहायशी क्षेत्र में प्रतिदिन एक बार, कमर्शियल और धार्मिक क्षेत्र में दो बार सफाई करवाई जाएगी।
सफाई सेवकों को सरकारी योजना से जोड़ा जाएगा
डॉ किरण कुमार ने बताया कि समूह पक्के और कच्चे सफाई सेवकों को तीन सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। सफाई सेवकों ई डिजिटल प्रक्रिया की सिखलाई दी जाएगी और चार कोर्स भी करवाए जाएंगे। सफाई सेवकों को किट्टे प्रदान की जाएंगी, जिसमें सेफ्टी जैकेट, टूल्स और अन्य मशीनरी मुहैया कराई जाएगी। शहर से 100 क्यूबिक मीटर वाले सभी डस्टबिन हटा दिए जाएंगे। शहर का मलबा हटवाने के लिए निगम मोबाइल नंबर जारी करेगा। जिसके तहत किसी तरह की भी कंस्ट्रक्शन करने वाले मलवा हटाने के लिए फोन करेंगे निगम उनका मलवा हटाकर निर्धारित की गई फीस भी वसूललेगा। कंस्ट्रक्शन करके मलबा फेकने वाले अगर निगम को फोन नहीं करेगा तो उसका चालान काटा जाएगा।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त होगा शहर
डॉ किरण कुमार ने बताया कि शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समूह चीफ सेनेटरी और सेनेटरी इंस्पेक्टरों को पहले से ही आदेश जारी है सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत निगम लगातार अपनी कार्रवाईया जारी रखेगा। इसके साथ साथ शहर में हो रहे बड़े और छोटे कार्यक्रमों के अंतर्गत नगर निगम अपना आगे अभियान शुरू कर रहा है। इसके अंतर्गत किसी भी कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक की क्रोकरी का उपयोग नहीं होगा और खाने वाला वेस्ट बचने पर उसे भी कंपोज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर के सभी होटल,मैरिज रिजॉर्ट अन्य मैरिज हॉल वालों को चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शहर के चौराहों में लगी प्रतिमा को साफ सुथरा रखने के लिए निगम का स्वास्थ्य विभाग एनजीओ से सहयोग भी लेगा।
वार्डो को सोर्ससैग्रीकेशन किया जाएगा
मीटिंग दौरान डॉ किरण कुमार ने बताया कि शहर की 10 -10 वार्डो को सोर्ससैग्रीकेशन करने का भी अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके साथ-साथ एक-एक वार्ड को आत्मनिर्भर वार्ड भी बनाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर