अमृतसर,11 नवंबर (राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में अगले साल मार्च महीने में होने जा रहे हैं जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सभी कार्यों को मंजूरी मिल गई है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह,सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद विकास सोनी, पार्षद गुरजीत कौर और निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही शामिल हुए। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर शहर में और बनने जा रही जीटी रोड मार्ग पर सड़क को बनवाने के लिए 46 करोड के सड़क प्रोजेक्ट में लगभग 10.71 करोड रुपए का बढ़ावा किया गया। इसके साथ साथ जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
शहर के सौंदर्यीकरण और करोड़ों की मशीनरी खरीदने के प्रस्ताव मंजूर
शहर का विशेष रखरखाव, सौंदर्यीकरण और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत करोड़ों रुपए की मशीनरी खरीदने के भी कई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इनमें एंटी स्मॉग मिस्ट कैनन मशीने,बड़े टिप्पर, मिनी टिप्पर,जेबीसी मशीने,लिफ्ट माउंटेन मशीन, फायर ब्रिगेड के लिए पुरानी वॉल सिटी के लिए लेदर लिफ्ट माउंटेन जीप ,238 स्मार्ट ट्विन डस्टबिन खरीदने के और अन्य कार्यों को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ साथ शहर के सौंदर्यीकरण शहर की सड़कों पर मैनुअल सफाई के लिए 815 सफाई सेवकों को सर्विस कॉन्ट्रैक्ट के बेस पर रखा जाएगा। जी-20 के लिए किए जाने वाले सभी विकास कार्य और खरीदी जाने वाली मशीनरी के फंड पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम को मुहैया करवाए जाएंगे।
दो बड़े प्रोजेक्टों को मिली मंजूरी
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गुरुद्वारा शहीदा साहिब के साथ लगभग 65 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रहे स्काईवॉक प्रोजेक्ट और हॉल बाजार कैरो मार्केट के पार्किंग स्टैंड में लगभग 53 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले आधुनिक पार्किंग स्टैंड को भी मंजूरी दे दी गई है।
2.41 करोड़ की लागत से बनेगा पशु अस्पताल
नगर निगम की झब्बाल रोड पर स्थित डेयरी कंपलेक्स के पास पड़ी जमीन पर लगभग 2.41 करोड़ रुपयों की लागत से पशु अस्पताल का निर्माण होगा। इस अस्पताल में पशुओं के इलाज के साथ-साथ बेसहारा पशुओं को रखने और डॉग स्टरलाइजेशन का भी सेंटर बनेगा।
जीआईएस सर्वे करवाने को भी मिली मंजूरी
गुरु नगरी अमृतसर का जीआईएस सर्वे करवाने , आईएस सेल स्थापित करने के कार्यों को भी मंजूरी मिल गई हैं। नगर निगम के आमदनी वाले विभागों की जहां-जहां आमदनी में कमी रह रही है और विभागों की कहां-कहां से और आमदनी बढ़ सकती है उसके लिए फाइनेंसियल एंड रिजर्वेशन सेल स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके साथ साथ नगर निगम के इनर ऑडिट, टीडीएस और जीएसटी के लिए सीए को रखने को भी आज मंजूरी दे दी है।
वार्डों के विकास कार्य को भी मिली मंजूरी
मीटिंग में शहर की की कुछ वार्डों के विकास कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है। इनमें इंटरलॉकिंग टाइलों, आरएमसी गलियों को बनवाने, ट्यूबवेल लगवाने, पार्को का सौंदर्यीकरण करने, सीवरेज डिसिल्टिंग, सड़कें बनाने तथा वार्डों के अन्य कार्यों को मंजूरी दी गई है।
जी-20 सम्मेलन की तैयारी के लिए अमृतसर का करेंगे सौंदर्यीकरण: मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आज की मीटिंग में आए सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। मेयर रिंटू ने कहा कि पंजाब और विशेषकर गुरु नगरी अमृतसर के लिए बड़े गौरव की बात है कि जी-20 शिखर सम्मेलन अमृतसर में होगा। उन्होंने कहां कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए अमृतसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए विकास के काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज ही नगर निगम द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपयों के कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा और भी कार्य मंजूर करवाए जा रहे हैं। विदेशों से आने वाले बड़े-बड़े देशों के प्रेसिडेंट,वाइस प्रेसिडेंट और प्रतिनिधि अमृतसर का बहुत ही बढ़िया अक्स देखेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें