
अमृतसर,10 नवंबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में कल होने जा रही नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी। इसमें विशेषकर अगले वर्ष मार्च महीने से अमृतसर में शुरू होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर विकास कार्य और मशीनरी खरीदने के कार्य मंजूर होंगे।शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपयों की मशीनरी, स्मार्ट ट्विन डस्टबिन, आवारा पशुओं को संभालने तथा डॉग सटललाईजेशन के लिए बड़ा एक सेंटर बनाने के कार्य, शहर की सीवरेज की सुपर सकर मशीन से डिसिल्टिंग, शहर में और एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने, हाइड्रोलिक लिफ्ट माउंटेन मशीन, छोटी लेदर लिफ्ट माउंटेन जीप खरीदने के कार्यों को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में शहर में शुरू होने वाले बड़े प्रोजेक्ट जिनमें शहीदा साहिब गुरुद्वारे के साथ स्काईवॉक प्रोजेक्ट, कैरो मार्केट स्थित आधुनिक वाहन पार्किंग स्टैंड बनने के कार्य सूचना हेतु पेश किए गए हैं। शहर की वार्डो के भी विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News