अमृतसर,15 नवंबर (राजन):हिंदू नेता सुधीर सूरी के हत्या आरोपी संदीप सिंह को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान अदालत परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया।अदालत ने पुलिस को 2 दिन का और रिमांड दे दिया।
पिछले रिमांड दौरान पुलिस संदीप सिंह से कुछ भी खास जानकारी नहीं जुटा पा रही है। गौरतलब है कि सुधीर सूरी का 11 दिन पहले गोपाल मंदिर के पास कत्ल कर दिया था। इतना ही नहीं, सुधीर सूरी को गोली मारने वाले आरोपी संदीप ने कुछ मिनटों में ही पकड़ लिया था। पुलिस जांच अभी तक संदीप को सेल्फ रेडिकलाइज मान रही। इतना ही नहीं, वह अमृतपाल सिंह की वारिस पंजाब दे को फॉलो कर रहा था। उसकी कार से मिले हिंदू नेताओं, एंटी खालिस्तान और विभिन्न लोगों की तस्वीरों की जांच भी अभी चल रही है। उसने इन तस्वीरों को अपनी कार में क्यों रखा, इसके बारे में संदीप अभी तक कुछ भी साफ नहीं कर पाया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें