अमृतसर,30 नवंबर (राजन): महानगर में लूट, खसूट, की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते 15 दिन में लूट खसूट की यह 14वीं वारदात है।रणजीत एवेन्यू सी-ब्लॉक के एक घर में घुसकर अज्ञात लुटेरे दिन-दहाड़े महिला का गला रेत करहत्या करने के बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब की है, मगर पता करीब शाम 6 बजे चला। मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय सविता खुराना के रूप में हुई है। वह दिन में घर में अकेली ही होती थी। उनका बेटा अजनाला रोड पर प्लास्टिक गुड्स की दुकान चलाता है। घर की ऊपरी मंजिल पर पीजी बनाया गया था, जिसमें 4 लड़के रहते थे, जो किसुबह 10 बजे घर से निकल जाते थे और करीब तीन बजे के आसपास घर लौटते थे।
घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ होने का शक
पुलिस को घटना के पीछे किसी जानकार को हाथ होने का शक है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनमें से दोपहर तीन बजे से 4 बजे के बीच कोई भी शख्स आते-जाते नहीं दिखा। इससे वारदात और भी पेचीदा हो गई है।
पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर ने 170 असला लाइसेंस किए सस्पेंड
जिले में कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर की ओर से असलहा वेरिफिकेशन शुरू कर दी गई है। पुलिस अब लोगों के डाटा खंगाल रही है कि कौन सा व्यक्ति असलहा रखने के योग्य है और कौन नहीं ।ऐसे में जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर असलहा पकड़े फोटो भी अपलोड की तो उसके खिलाफ केस दर्ज होगा। पुलिस जांच में अब तक पूरे जिले में 12 हजार असलहाधारक सामने आए है, जिनमें 170 क्रिमिनल केस वाले लोग सामने आए है। पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कहा कि जिले में असलहाधारकों की वेरिफिकेशन दौरान 170 ऐसे लोग मिले है जिन पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। क्रिमिनल रिकार्ड होने के कारण अभी इनके असलहा लाइसेंस सस्पेंड किए गए है। इसके बाद आगे की कार्रवाई के चलते इन लोगों के जल्द लाइसेंस रद्द करके हथियार जब्त किए जाएंगे। इन लोगों को न तो दोबारा लाइसेंस दिया जाएगा।जबकि देहाती पुलिस भी अवैध असलहाधारकों की वेरिफिकेशन करने में लगी हुई है।
रिटायर्ड फौजी ने सांढू की गोली मारकर हत्या की
ससुराल में इज्जतमान कम होने के कारण रिटायर्ड फौजी ने सांढू की गोली मारकर हत्या कर दी। साली के विवाह में जीजा ने रंजिश के चलते सांढू को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी अपने घर चला गया। थाना बी डिवीजन की पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को लाइसैंस पिस्टल 32 बोर,6 जिंदा रोंद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28/29 नवंबर रात गोबिंद नगर सुल्तानविंड रोड की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कंवलजीतसिंह निवासी sगांव लकशरी नंगल जिला अमृतसर देहाती हाल निवासी रणजीत विहार लोहरका रोड के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी मनदीप कौर ने बताया कि पति शमशेर सिंह निवासी गांव चौहान थाना जंडियाला जब भी घर आता था तो जीजा कंवलजीत सिंह ससुराल में उसकी इज्जतमान को देख रंजिश रखता था। 27 नवंबर को छोटी बहन की शादी थी और कंवलजीत सिंह भी आया हुआ था। 28/29 की रात जब शादी से अपने मायके घर गोबिंद नगर सुल्तानविंड रोड जा रही थी तो इतने में कंवलजीत गली में आकर गाली गलौज करने लगा। उसने हाथ में पकड़े लाइसैंसी हथियार से पति को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। कंवलजीत मौके से फरार हो गया। मनदीप कौर ने बताया कि उसके पति के ससुराल में काफी अच्छे संबंध थे और वह एक मिलनसार स्वभाव के शख्स थे। परिवार के कहे अनुसार ही हर काम करते थे। जबकि उसके जीजाकंवलजीत सिंह को भी ससुराल में उचित मान सम्मान मिलता था लेकिन उसे लगता था कि शमशेर सिंह को ज्यादा इज्जतमान मिल रहा है, जिसके चलते वह रंजिश रखता था।
5 राइफलें, 5 पिस्टल, 9 मैगजीन बरामद
भारत-पाक सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी तेज हो गई है। मंगलवार
दोपहर 12:30 बजे काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने चेक पोस्ट दोना तेलुमल में दबिश देकर सीमा पार से ड्रोन से भेजी 5 असाल्ट राइफलें, इनके 4 मैगजीन, 5 पिस्टल व 5 मैगजीन बरामद किए। ये हथियार गुरजंट सिंह (वाहका सदर, फिरोजपुर) की भूमि में बरामद किए गए। इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें