निर्माणाधीन होटल के कारण एमटीपी हुए है डिसमिस
अमृतसर, 21 अक्टूबर(राजन): कैनेडी ऐवीन्यू स्थित निर्माणाधीन होटल पर कार्रवाई को लेकर नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी को कार्रवाई के लिए ऑथोराइज किया है। इस निर्माणाधीन होटल के कारण एमटीपी आईपीएस रंधावा को लोकल बॉडी विभाग के चीफ सेक्टरी द्वारा डिस्मिस किया है।
एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि निचली अदालत के आदेशों के अनुसार निर्माणाधीन होटल के मालिकों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान होटल का निर्माण करने के बारे में विस्तार से सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुनवाई के उपरांत टेक्निकली तौर पर निगम के एम टी पी से टाउन प्लैनिंग बाईलॉज की उल्ल्घ्ना सबंधी बनती कार्रवाई के लिए निगम कमिश्नर के आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लोकल बॉडी विभाग के चीफ सेक्टरी द्वारा होटल निर्माण में मंजूर नक्शे के विपरीत डबल बेसमेंट का निर्माण, पांचवी मंजिल अधिक बनाना, ग्राउंड, फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, फोर्थ मंजिले निर्माण भी मंजूर नक्शे से अधिक करना, बिल्डिंग के f.a.r. में भी भारी कमियां तथा बिल्डिंग हाइट भी काफी अधिक ऊपर ले कर जाना इन निर्माणाधीन होटल मे पाने के उपरांत एमटीपी इक़बाल प्रीत सिंह रंधावा को डिसमिस, एटीपी संजीव देवगन की दो इंक्रीमेंट पर रोक तथा रिटायर बिल्डिंग इंस्पेक्टर आफताब पाटिया की पेंशन पर 25% 6 वर्ष के लिए कटौती करने के आदेश जारी किए थे।