अमृतसर, 21अक्टूबर(राजन):आज जिले मे 50 लोग कोरोना संक्रमित हुए तथा 1 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। 52 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। अब तक कुल 10830 लोग कोरोना से मुक्त हुए है।वर्तमान में जिले में 287 सक्रिय मामले हैं। कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक 435 लोगों की मौत हो चुकी है। आज कोरोना के कारण महिंदर सिंह निवासी बलकला मजीठा रोड की मौत हुईं है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …