
अमृतसर,13 दिसंबर (राजन): श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जाने की फिराक में एक महिला तस्कर को सी आई एस एफ ने काबू कर लिया।पूछताछ के दौरान महिला की निशानदेही परकस्टम विभाग ने तस्करी गैंग के सरगना को भी काबू कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करके कस्टम ने दोनों आरोपियों का दो-दो दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।कस्टम अधिकारियों की तरफ से सांझा कीगई जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई महिलाअमृतसर से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्याIX – 191 से दुबई जाने की तैयारी में थी, लेकिन सी आई एस एफ के जवानों को उस पर संदेह हो गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर में बंधी एक थैली में से अधिकारियों को 18.18 लाखरुपए की विदेशी मुद्रा मिली। जिसमें 4.53 लाख रुपए के पाउंड, 7.91 लाख रुपए के आस्ट्रेलियन डॉलर और 4.10 लाख रुपए के यूरो थे। सी आई एस एफ ने महिला को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया।
महिला की निशानदेही पर गैंग मुखी काबू
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब महिला से पूछताछ शुरू की तो उसने गैंग के मुख्य सदस्य के बारे में जानकारी दी। जिसे कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर रोक लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करके कस्टम विभाग ने दो दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।
करोड़ों की कर चुके हैं तस्करी
दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों ही तस्करी गैंग का हिस्सा हैं। अभी तक दोनों 2.05 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा और तकरीबन 5 करोड़ रुपए के सोने की तस्करी देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स से कर चुके हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर