अमृतसर,13 दिसंबर (राजन): टाइनी किड्स इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से अपना चौथा वार्षिक समारोह मनाते हुए ‘उत्सव द कलर्स ऑफ लाइफ’ नामक कार्यक्रम का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कैंपस के दशमेश ऑडिटोरियम में डायरेक्टर चौधरी अनिल दत्ता की अध्यक्षता में किया गया, इस मौके पीसीएस सुनील कहेर ने मुख्य अतिथि, सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी व श्रीमती सविता धवन ने विशेष अतिथियों के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम में एसोसिएटेड स्कूल ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन जगदीश चंदेर रत्रा, अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी मनोज सरीन, इसका इंडिया के अध्यक्ष व योगा प्रशिक्षक गोपाल कृष्ण विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रिंसिपल वंदना दत्ता ने सभी अतिथियों व गणमान्य का भव्य स्वागत किया व सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऋणी है कि माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके संस्थान में भरोसा जताते हुए हमें अपना हर प्रकार से सहयोग दे रहे हैं। कार्यक्रम में डायरेक्टर चौधरी अनिल दत्ता ने सभी अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी मेहमानों का मन मोह लिया, रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे हुए बच्चों ने जीवन के सभी रंगों का बखूबी व्याख्यान करते हुए सभी को अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल योगा गोपाल कृष्ण की टीम द्वारा दी गई। गतका , गिद्दा व भंगड़े की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
आए मेहमानों ने कार्यक्रम की सराहना की
इस मौके मुख्य अतिथि पीसीएस सुनील कहेर, सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी व सविता धवन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में दत्ता परिवार द्वारा की जा रही मेहनत झलक रही है कि वह किस प्रकार बच्चों के बहुपक्षीय विकास के लिए दिन रात प्रयास करते हैं उन्होंने अनिल दत्ता व वंदना दत्ता को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी इस मौके प्रिंसिपल वंदना दत्ता ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के लिए स्कूल स्टाफ की सराहना की इस मौके सभी स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें