
अमृतसर,20 दिसंबर (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने अपनी टीम के साथ सुल्तानविंड पुलिस चौकी के साथ नहर के समीप चल रही एक बड़ी पशुओं की डेयरी बंद करवा दी। क्षेत्र के पार्षद पति और गणमान्य व्यक्तियों के हस्तक्षेप से डेयरी से पशुओं को नहीं उठाया गया अलबत्ता 2 दिनों के भीतर डेयरी को डेयरी कंपलेक्स या नगर निगम की हद से बाहर ले जाने के लिए सभी से लिखित तौर पर लिया गया।

लाव लश्कर के साथ स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
शिकायत मिलने पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे। डॉ किरण कुमार के साथ उनकी टीम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जे पी सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल डोगरा और कैटल पाउंड विभाग के मुलाजिम पशु जब्त करने वाली गाड़ियों के साथ मौजूद थे। डॉ किरण कुमार ने बताया डेयरी के भीतर लगभग 30 पशु मौजूद थे और डेयरी के बाहर सरकारी जगह पर भी डेयरी वाले ने कब्जा करके गंदगी फ्लाई हुई थी।

उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करनी शुरू की जा रही थी, तब क्षेत्र के पार्षद पति और गणमान्य व्यक्ति मौके पर पहुंच गए। सभी ने डेयरी को शिफ्ट करने के लिए 2 दिन का समय मांगा। जिस पर टीम द्वारा पशु जब्त नही किए गए और मौके पर ही डेयरी वाले से लिखित तौर पर लिया गया कि वह 2 दिन के भीतर डेयरी यहां से शिफ्ट कर लेगा। जिसमें पार्षद पति और गणमान्य व्यक्तियों की भी सहमति ली गई। अगर 2 दिन के भीतर डेयरी ना शिफ्ट की गई तो डेयरी वालों के विरुद्ध बनती पुलिस में कार्रवाई भी कराई जाएगी और पशु भी ज़ब्त किए जाएंगे। फिलहाल डेयरी को बंद करवा दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News