अमृतसर,24 दिसंबर (राजन): लुधियाना स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर 8 किलो हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार लुधियाना एसटीएफ मोहाली-4 के सब इंस्पेक्टर मक्खन सिंह की तरफ से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आयी हेरोइन
सब इंस्पेक्टर को दोनों आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि यह दोनों पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आयी हेरोइन की खेप को लेने जा रहे हैं। जिसके बाद प्लानिंग करके दोनों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपी पुलिस से भागते हुए चोगावां रोड गांव रणिके के पास भैरोवाल तक पहुंच गए थे। पुलिस ने दोनों को घेर लिया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों से 8 किलो के करीब हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 56 करोड़
पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान घरिंडा निवासी अनमोल सिंह और डल्लेके लोपोके निवासी हीरा सिंह के तौर पर हुई है। बरामद की गई है हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 56 करोड़ रुपए है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार करके लुधियाना एसटीएफ अपने साथ ले गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें