अमृतसर,27 दिसंबर (राजन): पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार नगर निगम के सभी अधिकारियों और मुलाजिमों का वेतन और सर्विस बुक आईएचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड होना आवश्यक है।नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा पिछले 4 माह से इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए निगम के सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट, एस्टेब्लिशमेंट क्लर्क और डीडीओज के साथ मीटिंग कर इसे लागू करवाने के लिए ड्यूटी लगाई हुई है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 100 सर्विस बुक ही आईएचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड हुई है। जबकि नगर निगम में लगभग 3 हजार अधिकारी और मुलाजिम कार्यरत है। इसे गंभीरता से देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा फिलहॉल निगम के सभी एचओडी, डीडीओ और एस्टेब्लिशमेंट क्लर्क के वेतन पर रोक लगा दी है।
शेष सभी को नव वर्ष पर मिलेगा वेतन
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि नव वर्ष के चलते आने वाले दो-तीन दिनों में नगर निगम के शेष सभी अधिकारियों और मुलाजिमों को वेतन जारी हो जाएगा। निगम के सभी एचओडी, डीडीओ और ईसीज को तब तक वेतन जारी नहीं होगा, जब तक निगम के समूह अधिकारियों और मुलाजिमों को आईएचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें