
अमृतसर,23 जनवरी (राजन):पंजाब में 400 और आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। 26 जनवरी को यह क्लीनिक शुरू कर दिए जाएंगे। इनका उद्घाटन आप के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 27 जनवरी को अमृतसर में करेंगे। यहां से लोगों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।
डॉक्टरों और स्टाफ को मिलेंगे लैपटॉप
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में पहले के मुकाबले इस बार आईटी सेक्शन को शामिल किया गया है। डॉक्टरों समेत पूरे स्टाफ को लैपटॉप दिए जाएंगे। इससे रियल टाइम में पूरा डेटा हासिल कर उसका एनालिसिस किया जाएगा। यह पंजाब में हेल्थ रेवलूशन होगा।
स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए
पंजाब सीएम द्वारा कुछ दिन पहले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए थे, जो सेकेंडरी केयर में ड्यूटी पर मुस्तैद होंगे। इसी प्रकार टर्शरी केयर, मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ड्यूटी होगी। यह पूरा कॉन्सेप्ट दिल्ली के ट्राई एंड टेस्टिड मॉडल पर आधारित है।
गाड़ियों में फर्स्ट एड किट रखेगा हेल्थ स्टाफ
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार 26 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है। साथ ही 6 हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है। पंजाब में करीब 20 हजार से अधिक सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर हैं। साथ ही एक लाख से अधिक पैरा मेडिक्स फोर्स है। यह सभी अब अपनी गाड़ियों में फर्स्ट एड किट रखेंगे। इससे कहीं भी कोई हादसा होने पर घायलों को प्राथमिक इलाज दिया जा सकेगा।
पीएचसी भवनों में खोले जा रहे क्लिनिक
पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में उन 521 पीएचसी की लिस्ट तैयार की थी, जिन्हें आम आदमी क्लीनिक में अपग्रेड किया जाना था। लेकिन अब 400 क्लिनिक की शुरूआत की जा रही है। यह क्लीनिक राज्य के गांवों और कस्बों में स्थित पीएचसी के पहले से मौजूद भवनों में नवीन उपकरणों के साथ खोले जा रहे हैं ।
यहां खोले जाएंगे क्लीनिक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार काम किया गया तो अमृतसर में 44, लुधियाना में 47, पटियाला में 40, जालंधर में 37, होशियारपुर और गुरदासपुर में 33-33, बठिंडा में 24, संगरूर 26, फाजिल्का 22, फिरोजपुर, एस ए एस नगर और मुक्तसर में 19-19 क्लीनिक समेत अन्य कुछ जगहों पर भी यह क्लीनिक खोले जाएंगे।
12 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक
अमृतसर में कल इन 12 आम आदमी क्लीनिंग शुरू होंगे। इनमें भाई मोहकम सिंह सैटेलाइट अस्पताल सकतरी बाग ,भाई दया सिंह सेटेलाइट अस्पताल मुस्तफाबाद,भाई धर्म सिंह सेटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू भाई साहिब सिंह सेटेलाइट अस्पताल फतहपुर,यूपीएचसी भक्तवाला, यूपीएचसी जोध नगर ,यूपीएचसी गेट खजाना , यूपीएचसी रामबाग, यूपीएचसी ग्वालमंडी, यूपीएचसी पुतलीघर, यूपीएचसी छेहरटा, यूपीएचसी बसंत एवेन्यू शामिल है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें