
अमृतसर,23 जनवरी (राजन):पंजाब सरकार ने गणतंत्र दिवस से पहले प्रदेश के 7 एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को डीजीपी प्रमोट किया है। इनमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो केस में सुपरविजन करने वाली आईपीएस गुरप्रीत कौर देयो भी शामिल हैं। अन्य अधिकारियों में वरिंदर कुमार, ईश्वर सिंह, जितेंदर कुमार जैन, सतीश कुमार अस्थाना, शशि प्रभा द्विवेदी और राजेंदर नामदेयो ढोके शामिल हैं। सभी अधिकारी वर्ष 1993 बैच के हैं। राज्य सरकार बीते दिनों से लगातार पंजाब पुलिस विभाग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव फैसले ले रही हैं। इससे पहले सरकार ने बीते दिनों कई आईपीएस अधिकारियों के विभिन्न जिलों में तबादलों के आदेश जारी किए। वहीं अब पुलिस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है।
जारी आदेशों की कॉपी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर