
अमृतसर,29 जनवरी (राजन):पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की हैं। सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा भारत में सप्लाई करने वाला बड़ा तस्कर अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
5 किलोग्राम हेरोइन और 12.15 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की

डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की है।

सीआई ने सूचना के आधार पर तस्कर रछपाल सिंह उर्फ पाला को गिरफ्तार किया है।जिससे सी आई ने 5 किलोग्राम हेरोइन और 12.15 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
ड्रोन के जरिए मंगवाता था हेरोइन
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि सीआई की तरफ से पकड़े गए रछपाल सिंह ने पूछताछ में अपने नेटवर्क की जानकारी दी है। रछपाल सिंह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था।फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसके अगले व पिछले नेटवर्क के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर