ड्रग्स स्कूलों में भी पहुंच गई है,बच्चे माफिया के चंगुल में फंस चुके: गवर्नर

अमृतसर,1 फरवरी (राजन): सीमावर्ती जिलों के दौरे पर निकले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप ) सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। गवर्नर ने कहा कि अब तो ड्रग्स स्कूलों में भी पहुंच गई है। हालात ये है कि गांवों में नशा जनरल स्टोर पर मिलने वाले सामान की तरह मिल रहा है।राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को नशे की दलदल में जाते देखकर मां-बाप परेशान हैं, लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे। बच्चे ड्रग माफिया के चंगुल में फंस चुके हैं।गवर्नर ने इस मौके पर पंजाब पुलिस भी तल्ख टिप्पणी की। राज्यपाल ने कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि पंजाब पुलिस के कई जवान भी नशे के आदी हो चुके हैं।बच्चे माफिया के चंगुल में फंस चुके हैं।
पाकिस्तान कर रहा नशे का हमला
राज्यपाल ने कहा कि पंजाब में नशा पाकिस्तान से आ रहा है। बॉर्डर पर हालांकि पूरी सख्ती है, लेकिन फिर भी चोर रास्तों से यहां पर नशा पहुंच रहा है। इसके लिए सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार को भी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों की वास्तविकता देखने समझने के लिए ही दौरे पर निकले थे।
उन्होंने पंजाब सरकार से भी कहा कि यदि नशे पर नकेल के लिए संसाधन कम पड़ रहे हैं तो वह ओपनली केंद्र से मांगे।
घरों में चोरियां कर रहे युवा
राज्यपाल ने कहा कि वह लोगों से मिले। उन्हें एहसास हुआ है कि लोग बेबस हैं। नशे के आगे अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि युवा पीढ़ी नशे में पड़ने के बाद घरों में चोरियां भी करने लगी है। नशे के इतने गुलाम हो गए हैं कि वह इसके लिए कुछ भी करने पर उतारू हो जाते हैं।
डीजीपी के सामने बोले- पुलिस को पता नहीं होगा
पंजाब में नशे पर चिंता जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि गांवों में सरेआम नशा बिक रहा है। डीजीपी के सामने कहा कि पुलिस को शायद पता नहीं होगा, लेकिन लोगों सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस के ही कई लोग नशे के आदी हो गए हैं। वह किसी पर दोषारोपण करने के लिए नहीं आए हैं, लेकिन सीमा से थोक में नशा आ रहा है। यहीं से फिर अन्य राज्यों को जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ काफी मात्रा में पकड़ भी रही है, लेकिन उससे कई गुणा ज्यादा राज्य में पहुंच रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर