
अमृतसर,14 फरवरी (राजन): हीरो मोटर्स कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से शुरू किए गए नए स्कूटर xoom की लॉन्चिंग आज गुरु कृपा मोटर्स रामतीर्थ रोड में की गई। नए स्कूटर Xoom की लॉन्चिंग के समय आम आदमी पार्टी के पश्चिमी जोन के इंचार्ज मुखविंदर सिंह विरदी,हीरो कंपनी के सचिन तिवारी, राकेश कुमार, गुरु कृपा मोटर्स के लविश ग्रोवर, अमरजीत मरवाह व अन्य शामिल हुए।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस नए xoom स्कूटर की विशेषताओं में अधिक पिकअप,डिजिटल मीटर,कार्नर इंटेलिजेंट लाइट्स,बड़े टायर हैं। लॉन्चिंग के उपरांत भारी संख्या में उपभोक्ता इस स्कूटर को देखने के लिए आए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें