Breaking News

बीजेपी की बैठक में शामिल हुए विजय रुपाणी, पंजाब सरकार पर जमकर बरसे

अमृतसर,22 फरवरी (राजन):भारतीय जनता पार्टी की सात जिलों की संगठनात्मक बैठक का आयोजन आज स्टार पैलेस में जिला तरनतारन प्रधान हरजीत सिंह संधू की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी को प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और अन्य ओहदेदारों ने फूलों का गुलदस्ता, दुशाला और कृपाण देकर सम्मानित किया। वहीं विजय रुपाणी ने कृपाण लहराते हुए बैठक में उपस्थित सदस्यों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते हुए बैठक का शुभारंभ किया। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम गीत से की गई ।

भाजपा किसी वंश या परिवार की पार्टी नहीं

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी ने कहा कि पंजाब के लोगों का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति दिन प्रतिदिन भरोसा और विश्वास बढ़ रहा है । पंजाब में फैले नशे के जंजाल और बिगड़ चुकी क़ानून व्यवस्था के चलते लोगों की मनोस्थिति बन चुकी है कि अब कमजोर होकर टूट रहे पंजाब को मोदी जी और भाजपा नेतृत्व ही बचा सकता है । इसलिए ज़िलों, नगरों और गांवों से बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा किसी वंश, परिवार या फिर किसी एक खास आदमी की पार्टी नहीं है , बल्कि भाजपा संगठनात्मक और कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है । पार्टी में हमेशा कार्यकर्ता ही केंद्रीय स्थिति में होता है और सम्मान प्राप्त करता है।

नशे को खत्म करने के लिए बीजेपी निकालेगी यात्रा

विजय रुपाणी ने बताया कि पंजाब से नशे की बीमारी को खत्म करने के लिए भाजपा पूरे पंजाब में मध्य मार्च में “पंजाब को बचाना है, ड्रग्स को हटाना है” के नारे तले यात्रा निकालेगी। यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यात्रा में लोगों को जागरूक करने और नशा पीड़ितों की व्यथा सुनने के लिए सामाजिक, धार्मिक और स्वयंसेवी संगठनों को साथ जोड़ा जाएगा।आप सरकार पर बरसते हुए रुपाणी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार नहीं बल्कि मात्र एक भ्रम ही है। कानून व्यवस्था ऐसे हो चुकी है कि सरकार नाम की कोई चीज़ ही नहीं है ।

अश्विनी शर्मा ने आप पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि भाजपा एक ऐसी संगठनात्मक पार्टी है जो कार्यकर्ताओं की कमजोरी को ताकत में बदलने और उस ताकत को और बढ़ाने में सक्षम है । जंडियाला गुरु जैसे नगर में सात ज़िलों की संगठनात्मक बैठक और बैठक में भाजपा सदस्यों का उमड़ा सैलाब इस बात का प्रमाण है कि भाजपा को पंजाब में भरपूर समर्थन मिल रहा है ।पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर बरसते हुए अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब की यह सरकार मात्र झूठ, धोखा, विज्ञापन और बहानेबाजी की सरकार है । इस सरकार ने बहनों से, नौजवानों से, किसानों से और पंजाब के नागरिकों के साथ धोखे के सिवाय किया ही क्या है। पंजाब में इस वक़्त सरकार नहीं गुंडाराज चल रहा है। फिरौती और हत्या तो आए दिन की बात बन चुकी ही। यह पहली और एक ऐसी सरकार है जिस से लोग एक साल में ही ऊब गए हैं और यह सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है। जिसके चलते अब हर एक पंजाबी भाजपा नेतृत्व में ही अपना भविष्य सुरक्षित देख रहा है। आने वाले समय मे भाजपा पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है ।

अश्विनी शर्मा ने ली निवेश पर चुटकी

पंजाब में आ रहे निवेश पर अश्विनी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है मान साहिब ने केजरीवाल साहिब का झूठा कुछ ज़्यादा ही खा लिया है। पंजाब में निवेश आ नहीं रहा है बल्कि भय और डर के वातावरण के चलते निवेश और इंडस्ट्री पंजाब से बाहर जा रहे हैं।बता दें कि इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय सकत्तर और पंजाब सह प्रभारी डा नरेंद्र रैना, प्रदेश जनरल सकत्तर बिक्रमजीत सिंह चीमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार माणा, संगठन महामंत्री श्री निवासुलु, प्रदेश उप प्रधान जगमोहन राजू, प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा, पूर्व मंत्री बलदेव राज चावला, भाजपा प्रदेश एससी मोर्चा जनरल सकत्तर बलविंदर गिल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंदर वड़ैच, अमृतसर देहाती प्रधान मंजीत सिंह मन्ना, पूर्व विधायक राज कुमार वेरका, पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, पूर्व विधायक मनमोहन सिंह सठियाला, पूर्व विधायक डा दलबीर सिंह वेरका, जिला अमृतसर प्रधान हरविंदर सिंह संधू, जिला उप प्रधान नरेश शर्मा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, प्रोफेसर सरचांद सिंह, अमरपाल सिंह खेहरा, पवन कुंदरा आदि मौजूद थे

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *